जनपद के लालगंज थाना क्षेत्र के पाकड़दाड़ गांव के पास कल मंत्री राम करन आर्या का काफिला गुजर रहा था, काफिले में पीछे चल रही इनोवा गाड़ी की चपेट में आने से 9 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि जब मंत्री का काफिला गुजर रहा था, उसमें एक इनोवा गाड़ी थी, जिसकी चपेट में आने से बच्ची की मौत, लेकिन मंत्री का काफिला रुका नहीं।
इनोवा गाड़ी काफिले से निकलकर तेजी से आगे बढ़ गई। वहीं गुस्साए ग्रामीण ने मंत्री रामकरन आर्या के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए रोड को जामकर दिया, मामले की सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस डेढ़ घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची।वहीं सीओ पवन गौतम का कहना है कि ग्रामीणों ने मंत्री के काफिले से एक्सीडेंट का आरोप लगाया है। गाड़ी का नंबर ग्रामीणों ने नोट किया है, जिसकी जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।--आईएएनएस
|
Comments: