सिंगापुर, 5 जनवरी (आईएएनएस)| सिंगापुर एक अंतरराष्ट्रीय विवाद निपटारा केंद्र के रूप में खुद को मजबूत करने के लिए अपने मैक्सवेल चैंबर्स का विस्तार करेगा। सिंगापुर के विधि मंत्रालय ने प्रेस को जारी एक बयान में गुरुवार को यह बात कही। मैक्सवेल चैंबर्स दुनिया का पहला एकीकृत विवाद निपटारा परिसर है, जिसमें सिंगापुर के और शीर्ष अंतर्राष्ट्रीय विवाद समाधान संस्थान दोनों शामिल हैं।
मैक्सवेल चैंबर्स के मौजूदा आकार में एक लाख 20 हजार वर्ग फीट जगह और जोड़ देने के बाद वह तीन गुना हो जाएगा।मंत्रालय ने कहा है कि सिंगापुर ने अंतर्राष्ट्रीय विवाद समाधान केंद्र के रूप में अपनी स्थिति को अगले स्तर तक ऊंचा उठाने के लिए वर्ष 2017 में जो कई पहल किए हैं, उनमें से यह एक है।उम्मीद है कि नए भवन में अंतर्राष्ट्रीय विवाद समाधान संस्थानों, पंचाट चैंबर्स, कानूनी फर्मो एवं सहायक कानूनी सेवाओं के लिए करीब 50 नए कार्यालय होंगे।विधि मामलों के वरिष्ठ राज्यमंत्री इंद्राणी राजा एस.सी. ने कहा, "उच्च गुणवत्ता वाले न्यायशास्त्र के साथ सिंगापुर की तटस्थ एवं सुव्यवस्थित कानूनी व्यवस्था पर उद्योग भरोसा करते हैं।"मंत्री ने कहा, "हम इसी पर निर्माण करेंगे और कानूनों, वकीलों, संस्थानों और बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करेंगे, ताकि हम कामों की जरूरत के मुताबिक बेहतर सेवा दे सकें और हम अपने अंतर्राष्ट्रीय विवाद समाधान सेवाओं को अगले स्तर तक ले जा सकें।आज की तारीख में सिंगापुर लंदन, पेरिस, जेनेवा और हांगकांग के साथ अंतर्राष्ट्रीय विवाद समाधान का दुनिया का एक प्रमुख केंद्र है।--आईएएनएस
|
Comments: