चेन्नई, 5 जनवरी (आईएएनएस)| लंबे समय के बाद कोर्ट पर वापसी करने वाले भारत के टेनिस खिलाड़ी युकी भांबरी का सफर गुरुवार को चेन्नई ओपन में दूसरे दौर में थम गया। उन्हें फ्रांस के बेनोइट पेइरे ने दूसरे दौर में 6-3, 6-4 से मात दी।
एसडीएटी स्टेडियम में खेले गए मैच में 474वीं विश्व वरीयता प्राप्त भांबरी 47वीं वरीयता प्राप्त बेनोइट का सामना नहीं कर सके और एक घंटे 26 मिनट तक चले मुकाबले में हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गए।भांबरी की पहली ही सर्विस को बेनोइट ने तोड़ा और जल्द ही वह 0-3 से पिछड़ गए। भारतीय खिलाड़ी ने हालांकि वापसी की कोशिश की लेकिन लह तीन अंक से ज्यादा नहीं ले सके।दूसरा सेट भी में भांबरी का हाल पहले सेट जैसा रहा। इस सेट में भी भारतीय खिलाड़ी को फ्रांस के खिलाड़ी ने खूब परेशान किया और सेट जीतने के साथ-साथ मैच अपने नाम कर लिया।वहीं स्पेन के रोबटरे बाउतिस्ता और रूस के मिखाइल यूझ्नी ने अपने-अपने मैच जीत क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।14वीं विश्व वरीयता प्राप्त रोबटरे ने एक घंटे 15 मिनट तक चले मुकाबले में ब्राजील के रोजेरियो सिल्वा को 6-3, 6-2 से मात दी।वहीं यूझ्नी ने अर्जेटीना के रेंजो ओलिवो को 6-1, 7-5 से हराया--आईएएनएस
|
Comments: