जानकारी के मुताबिक, मुरसान में माया इंडेन गैस एजेंसी के 2 हॉकर बुलेरो पिकअप में करीब 72 गैस सिलेंडरों को लेकर क्षेत्र के कई गांवों में गैस सिलेंडर वितरण करने गए थे। गैस एजेंसी के हॉकर आसिफ पुत्र आसिब व जीतेश पुत्र अमरपाल निवासी मोहल्ला व्यापारियान जब लौट रहे थे, तभी गांव भकरोई के पास पीछे से बाइकों पर आए हथियारधारी बदमाशों ने गाड़ी को ओवरटेक कर रुकवा लिया।
जब तक हॉकर कुछ समझ पाते, बदमाशों ने उन पर तमंचा तानकर 45 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है। घटना से सहमे हॉकरों ने बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।--आईएएनएस
|
Comments: