नई दिल्ली, 5 जनवरी (आईएएनएस)| भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने गुरुवार को साल भार के कार्यक्रम और आयोजनों की घोषणा कर दी। रांची में जुलाई में होने वाली 22वीं एशियन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप देश में एथलेटिक्स की इस वर्ष सबसे बड़ी प्रतियोगिता होगी।
एशियन चैम्पियनशिप के बाद अगस्त में भारतीय एथलेटिक्स टीम अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ (आईएएएफ) द्वारा आयोजित विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में हिस्सा लेगी। विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप चार से 13 अगस्त के बीच लंदन के ओलम्पिक स्टेडियम में खेली जाएगी।एएफआई के अध्यक्ष आदिल सुमरीवाला ने एक बयान में कहा, "इस वर्ष काफी व्यस्त कार्यक्रम है क्योंकि इस साल 16 राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं होनी हैं। इस साल हमारा सबसे बड़ा आयोजन 22वीं एशियन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप होगी।"उन्होंने कहा, "हमारे लिए 45 देशों की मेजबानी करना और रांची को एशियाई एथलेटिक्स की दुनिया में सामने लाना सम्मान की बात होगी। इस चैम्पियनशिप की तैयारी अच्छी चल रही हैं।"अगस्त में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम का चयन आंध्र प्रदेश के गुंटूर में होने वाली राष्ट्रीय अंतर्राज्यीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में किया जाएगा।वहीं एशियन चैम्पियनशिप के लिए टीम का चयन 11 मई से 14 मई तक होने वाली फेडेरेशन कप राष्ट्रीय सीनियर चैम्पियनशिप में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।बाहमास में 22 अप्रैल से होने वाली आईएएएफ वर्ल्ड रिले प्रतियोगिता में भी भारत की पुरुष और महिला टीमें हिस्सा लेंगी।--आईएएनएस
|
Comments: