नई दिल्ली, 5 जनवरी (आईएएनएस)| मूडीज इनवेस्टर सर्विस ने गुरुवार को सभी तीन सरकारी तेल कंपनियों (ओएमसी) की क्रेडिट मेट्रिक्स में निरंतर सुधार के आधार पर उनकी रेटिंग बीएए3 पर बरकरार रखी है।
अमेरिकी रेटिंग एजेंसी ने एक बयान में कहा, "मूडीज इन्वेस्टर सर्विस ने भारत के तीन सरकारी तेल रिफाइनिंग और विपणन कंपनियों- इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (बीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (एचपीसीएल) के बीएए3 रेटिंग की पुष्टि की है। "इसमें कहा गया, "सभी तीन तेल रिफाइनिंग और विपणन कंपनियों की रेटिंग पर दृष्टिकोण सकारात्मक है।"मूडीज के उपाध्यक्ष विकास हालान ने एक बयान में कहा, "तीन तेल रिफाइनिंग और विपणन कंपनियों की यह रेटिंग क्रेडिट मीट्रिक में निरंतर सुधार, ईंधन सब्सिडी के कम स्तर और कार्यशील पूंजी की आवश्यकता को दर्शाता है। क्योंकि तेल की कीमतों में कमी से कंपनियों की उधारी कम हुई है।"बीएए3 रेटिंग मध्यम ऋण जोखिम इंगित करता है।--आईएएनएस
|
Comments: