गुरुग्राम, 5 जनवरी (आईएएनएस)| गुरुग्राम पुलिस ने गुरुवार को फर्जी बैंक खाता खोलने की कोशिश कर रही दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। दोनों महिलाएं दिल्ली की रहने वाली हैं।
आरोपी 19 वर्षीय नीतू शर्मा और 22 वर्षीय पूजा शर्मा को दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-8 पर आईएमटी मानेसर स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में फर्जी बैंक खाता खुलवाने की कोशिश करते समय गिरफ्तार किया गया।पुलिस अधिकारी मंदीप कुमार ने आईएएनएस को बताया, "दिल्ली की एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में काम करने वाली दोनों युवतियों ने बैंक खाता खुलवाने के लिए मालवीय नगर निवासी ऋचा और वसंत कुंज निवासी वैशाली के फर्जी नाम से फर्जी दस्तावेज तैयार करवाए थे।"बैंक कर्मचारियों को युवतियों और मुख्य साजिशकर्ता संजीव कुमार के हावभाव से संदेह पैदा हुआ और उन्हें पुलिस को सूचित किया।संजीव हालांकि पुलिस के बैंक पहुंचने से पहले ही भाग खड़ा हुआ।पुलिस अधिकारी ने बताया, "न्यायिक दंडाधिकारी (प्रथम श्रेणी) देवेंदर कुमार की अदालत में आरोपी युवतियों को पेश किया गया, जहां उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।"उन्होंने बताया कि पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज के जरिए संजीव की पहचान करने की कोशिश कर रही है, क्योंकि गिरफ्तार महिलाओं को उसके निवास की जानकारी नहीं है।--आईएएनएस
|
Comments: