नई दिल्ली, 5 जनवरी (आईएएनएस)| समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव अपने वकीलों से मिलने के बाद गुरुवार को लखनऊ लौट गए। माना जा रहा है कि पार्टी के चुनाव चिन्ह के मुद्दे पर उन्होंने निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, मुलायम सिंह तथा उनके छोटे भाई व विश्वासपात्र शिवपाल यादव ने अपने दो वकीलों के साथ बैठक की। दोनों वकीलों के निर्देश पर मुलायम निर्वाचन आयोग के दफ्तर गए और दावा किया कि वह अभी भी पार्टी के प्रमुख हैं और पार्टी का चुनाव चिन्ह 'साइकिल' पर उनका हक है।
वकीलों ने हालांकि यहां संवाददाताओं से बातचीत करने से इनकार कर दिया।मुलायम ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं अमर सिंह तथा जया प्रदा के साथ दो घंटे से अधिक समय तक बैठक की। इस बैठक में शिवपाल यादव भी मौजूद थे।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को लखनऊ में पार्टी के एक आपातकालीन अधिवेशन के दौरान मुलायम सिंह को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटाकर पार्टी का मार्गदर्शक घोषित कर दिया था। अखिलेश यादव गुट ने शिवपाल यादव को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से भी हटा दिया था। अखिलेश के इस कदम के बाद मुलायम का दिल्ली का यह दूसरा दौरा है।मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त नसीम जैदी से मुलाकात की थी और पार्टी के चुनाव चिन्ह 'साइकिल' पर अपना दावा पेश किया था। वहीं मंगलवार को अखिलेश गुट के रामगोपाल यादव भी पार्टी के चुनाव चिन्ह पर दावा जताने निर्वाचन आयोग के दफ्तर पहुंचे।--आईएएनएस
|
Comments: