मुंबई, 5 जनवरी (आईएएनएस)| मुंबई मैराथन के 14वें संस्करण में इथोपिया के आयले अबशेरो और दो बार के विजेता दिंकनेश मेकाश खिताब के प्रबल दावेदार के तौर पर हिस्सा लेंगे। मुंबई मैराथन का आयोजन 15 जनवरी को किया जाएगा। तीन श्रेणियों में होने वाली इस मैराथन में 41,000 से ज्यादा धावक हिस्सा लेंगे।
विश्व के शीर्ष खिलाड़ी इस मैराथन में हिस्सा लेंगे। उनके अलावा कई भारतीय खिलाड़ी भी मैराथन में अपनी किस्मत अजमाएंगे। भारत से ओलम्पिक में हिस्सा ले चुके खेता राम, एम. डी. यूनुस, इलाम सिंह के अलावा ज्योति गावते, मोनिका राउत और मोनिका अथारे भी इस मैराथन में दौड़ेंगी।फुल मैराथन के लिए अब तक 6,342 लोगों ने पंजीकरण कराया है, जो इस मैराथन के इतिहास में अब तक हिस्सा लेने वालों की सर्वाधिक संख्या है। वहीं हाफ मैराथन के लिए 14,663 और ड्रीम मैराथन के लिए 19,980 लोग पंजीकरण करवा चुके हैं।--आईएएनएस
|
Comments: