पुणे, 5 जनवरी (आईएएनएस)| भारतीय फुटबाल टीम के गोलकीपर सुब्रत पॉल को आगामी आई-लीग में अपनी टीम शिवाजियंस एफसी की कमान संभाल सकते हैं। युवा खिलाड़ियों से सजी शिवाजियंस रविवार को मुंबई के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी।
पॉल के साथ टीम में मान संजु प्रधान, गोलकीपर सोरम पोइरेई, रिकी एल, और निर्मल छेत्री जैसे खिलाड़ी हैं और टीम के कोच डेव रोजर्स हैं। रोजर्स पहले शिवाजियंस की यूथ अकादमी का हिस्सा थे।टीम में जैरी लालरिनजुआला, होलीचरण नरजारी और सुमित पस्सी जैसे युवा खिलाड़ी भी हैं।टीम के पास कई बड़े विदेशी खिलाड़ी हैं। शिवाजियंस की टीम में रियल मेड्रिड की युवा अकादमी में खेले चुके जुआन क्येरो, उत्तरी कोरिया के किम सोंग योंग, आयरलैंड के मिडफील्डर शेन मैक्फॉल और सर्बिया के शाशा कोलुंजा जैसे खिलाड़ी हैं।रोजर्स ने कहा, "हम डीएसके शिवाजियंस क्लब के रोचक और सकारात्मक युग में प्रवेश कर रहे हैं। हम अपने क्लब की 30वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। मैं शीर्ष क्लब का मार्गदर्शन करने से खुश और सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मेरा लक्ष्य इस क्लब को मैदान के बाहर और भीतर सबसे अलग बनाना है।"--आईएएनएस
|
Comments: