मुंबई, 5 जनवरी (आईएएनएस)| कोटक महिंद्रा बैंक और दृष्टिहीन कल्याणा संगठन (बीडब्ल्यूओ) द्वारा हर साल आयोजित किए जाने वाले दृष्टिबाधित क्रिकेट टूर्नामेंट के सातवें संस्करण की शुरुआत 11 जनवरी से होगी। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 13 जनवरी को खेला जाएगा। कोटक बैंक और बीडब्ल्यूओ ने गुरुवार को इस टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषणा की।
इस क्रिकेट टूर्नामेंट का यह सातवां साल है, जिसमें भारत के कोने-कोने से बेहतरीन क्रिकेटर सामने आए हैं। इस साल आठ राज्यों की टीमें हिस्सा ले रहीं हैं, जिसमें गुजरात, हरियाणा, जम्मू एवं कश्मीर, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान तथा पश्चिम बंगाल शामिल हैं।कोटक महिंद्रा बैंक के कार्यकारी उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक उदय कोटक ने कहा, "हमें नेशनल ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए ब्लाइंड वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन को सहयोग करने की खुशी है। यह ²ष्टिहीनों के बीच क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए एक बेहतरीन मंच है। भारत में क्रिकेट से ज्यादा जोश किसी भी खेल के लिए नहीं है। इस टूर्नामेंट में सहयोग के द्वारा कोटक ²ष्टिहीनों को खेल से जोड़ने का प्रयास कर रहा है।"उन्होंने आगे कहा, "मैं खुद भी क्रिकेट खेल चुका हूं, इसलिए मुझे पता है कि यह खेल कितना कठिन और चुनौतीपूर्ण होता है। मैं खिलाड़ियों का जोश एवं निश्चय देखकर चकित हूं और अगले सप्ताह मैच देखने का इंतजार कर रहा हूं।"--आईएएनएस
|
Comments: