महोबा, 5 जनवरी (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के कबरई कस्बे में ग्रेनाइट पत्थर के खदान में खनन के लिए किए गए बारूदी विस्फोट में गुरुवार को एक मजदूर की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया, "गंगा मइया नामक ग्रेनाइट पत्थर खदान में पत्थर के लिए किए गए बारूदी विस्फोट में 48 वर्षीय मजदूर जवाहर की मौके पर ही मौत हो गई है।"
उन्होंने बताया, "विस्फोट इतना जबर्दस्त था कि मजदूर के चिथड़े उड़ गए हैं, उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, साथ ही खदान के विस्फोट में इस्तेमाल किए बारूद की क्षमता और उसकी अनुमति के बारे आवंटी से जानकारी ली जा रही है।"--आईएएनएस
|
Comments: