नई दिल्ली, 5 जनवरी (आईएएनएस)| सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक वित्त वर्ष 2017-18 में अपने कर्मियों को आर्कषक वेतन, ज्यादा बोनस, कर्मचारी स्टॉक स्वामित्व योजना (ईएसओपी) और अन्य प्रदर्शन आधारित लाभ देंगे। बैंक बोर्ड ब्यूरो के अध्यक्ष विनोद राय ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
राय ने एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (एसोचैम) की 97वें स्थापना दिवस पर यहां कहा, "अगले वित्त वर्ष से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक बोनस के साथ कहीं अधिक आकर्षक पैकेज देंगे। इनमें ईएसओपी, प्रदर्शन से जुड़े मौद्रिक या गैर मौद्रिक लाभ भी शामिल है। इससे सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को पेशेवरों के लिए आकर्षक बनाया जाएगा।"उन्होंने कहा, "हम निश्चित आय को बदलने में सक्षम नहीं हो सकते है, लेकिन हम पैकेज के अन्य हिस्सों को अधिक आकर्षक बना सकते हैं।"उन्होंने आगे कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की प्रतिपूर्ति में सुधार की जरूरत है।राय ने कहा कि सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में निदेशक और प्रबंध निदेशक के अलावा पूर्णकालिक निदेशक या कार्यकारी निदेशक की नियुक्ति की तैयारी कर रही है।--आईएएनएस
|
Comments: