पटना, 5 जनवरी (आईएएनएस)| पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने यहां गुरुवार को कहा कि गुरु गोविंद सिंह समाजवाद, मानव अधिकार और धार्मिक आजादी के सही मायनों में रक्षक थे। उन्होंने लोगों से जाति, रंग एवं नस्ल रहित समाज सृजन के गुरु साहिब के बताए रास्ते पर चलने की अपील की। पटना में 350वें प्रकाशोत्सव के मौके पर पटना के ऐतिहसिक गांधी मैदान में आयोजित एक धार्मिक समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "जुल्म विरुद्ध संघर्ष के लिए दसवें गुरु ने खालसा पंथ की स्थापना की। उन्होंने गरीबों और लताड़े हुए लोगों को मुगलों के अन्याय और अत्याचार विरुद्ध संघर्ष करने के लिए शक्तिवान किया।"
उन्होंने इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए खुद को भाग्यशाली बताते हुए कहा, "हम बहुत भाग्यशाली हैं, जिनको अपने जीवन के दौरान ऐसा यादगारी समागम पूरे धार्मिक उत्साह से मनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। श्री गुरु गोविंद सिंह जी के 350वें प्रकाश पर्व को विश्वभर में धार्मिक उत्साह, समर्पण भावना तथा श्रद्धा से मनाया जा रहा है।"मुख्यमंत्री बादल ने गुरु साहिब के पवित्र जन्मस्थान पटना साहिब में प्रकाश पर्व मनाने के बड़े स्तर पर इंतजाम में निजी दिलचस्पी दिखाने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सराहना की।उन्होंने कहा, "नीतीश कुमार के इस आयोजन और दूरदृष्टि के लिए विश्वभर से समूचा सिख बिरादरी सदा उनका ऋणी रहेगा।"इससे पहले, मुख्यमंत्री बादल के साथ पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल, केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल और मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया तख्त हरमंदिर साहिब जी पटना साहिब में नतमस्तक हुए, जहां गुरुद्वारा समिति द्वारा उनको सिरोपा भेंट किया गया।--आईएएनएस
|
Comments: