नई दिल्ली, 5 जनवरी (आईएएनएस)| रिलायंस फाउंडेशन यूथ स्पोर्ट्स (आरएफवायएस) राष्ट्रीय फुटबाल चैम्पियनशिप के फाइनल मैचों का प्रसारण खेल चैनल सोनी सिक्स पर किया जाएगा। आरएफवायएस ने गुरुवार को सोनी पिक्चर्स नेटवर्क (एसपीएन) के साथ इस संबंध में करार किया है। राष्ट्रीय फुटबाल चैम्पियन्शिप का फाइनल मैच शनिवार को मुंबई में खेले जाएगा।
फाइनल मुकाबला फादर एंजेल स्कूल एंड जूनियर कॉलेज तथा कोच्चि के पनामापल्ली गर्वमेंट हायर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बीच खेला जाएगा। इस मैच के बाद कॉलेज बालक वर्ग का फाइनल कोच्चि के निर्मला कॉलेज और कोलकाता के चारूचंद्र कॉलेज के बीच खेला जाएगा।पहला फाइनल मैच दोपहर 12 बजे और दूसरा फाइनल मैच अपराह्न 2:30 बजे प्रसारित किया जाएगा।इस टूर्नामेंट में कुल आठ शहरों की 32 टीमों ने हिस्सा लिया था जो अपने-अपने शहर की विजेता थी। इसकी शुरुआत 30 दिसंबर से हुई थी।--आईएएनएस
|
Comments: