नई दिल्ली, 5 जनवरी (आईएएनएस)| पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सुरजीत सिंह बरनाला के बेटे जसजीत सिंह बरनाला गुरुवार को आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए। आप के एक प्रवक्ता ने आईएएनएस से कहा कि बरनाला पार्टी में लुधियाना जिले के खन्ना शहर में शामिल हुए। इस दौरान आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह भी माजूद रहे।
पंजाब में 117 सीटों वाली विधानसभा के लिए चुनाव 4 फरवरी को होना है। राज्य में आप बड़ी तेजी से सत्ता के दमदार दावेदार के रूप में उभरी है।--आईएएनएस
|
Comments: