नई दिल्ली, 5 जनवरी (आईएएनएस)| खेल मंत्रालय ने गुरुवार को राष्ट्रीय खेल विकास संहिता तैयार करने के लिए नौ सदस्यीय समिति का गठन किया। खेल सचिव इंजेती श्रीनिवास इस समिति के अध्यक्ष होंगे, जिसमें बीजिंग ओलम्पिक के स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज अभिनव बिंद्रा, ओलम्पिक खेल चुकीं एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज और दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण शामिल होंगे।
समिति के अन्य सदस्यों में अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा, एथलेटिक्स कोच बिश्वेश्वर नंदी, वकील नंदन कामत और वरिष्ठ खेल पत्रकार विजय लोकपल्ली भी शामिल हैं।मंत्रालय की ओर से जारी वक्तव्य में कहा गया है, "यह समिति अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईसीसी) के चार्टर के आधार पर नैतिक मूल्यों एवं सुशासन के वैश्विक स्तर पर सर्वमान्य मूलभूत सिद्धांतों, राष्ट्रीय खेल विकास विधेयक के ड्रॉफ्ट, राष्ट्रीय खेल विकास संहिता-2011, सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालयों द्वारा दिए गए फैसलों के संदर्भो का इस्तेमाल करेगी।"संयुक्त सचिव (खेल) ओंकार केडिया इस समिति के सदस्य सचिव होंगे। समिति को एक महीने में अपनी रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है।समिति से मौजूदा खेल प्रशासन की रूपरेखा, देश में खेल प्रशासन में सुशासन से जुड़े मुद्दों का अध्ययन करने तथा राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति और राष्ट्रीय खेल महासंघों (एनएसएफ) के समक्ष प्रशासन से जुड़े मुद्दों के समाधान के लिए एक व्यापक खेल संहिता तैयार करने के लिए सिफारिशें देने के लिए कहा गया है।--आईएएनएस
|
Comments: