चेन्नई, 5 जनवरी (आईएएनएस)| निदेशक एस.यू अरुण कुमार अपनी तमिल फिल्म 'सेतुपति' के तेलुगू रीमेक को लेकर रोमांचित हैं, लेकिन वह इस फिल्म का निर्देशन नहीं करेंगे। यह फिल्म विजय सेतुपति और रेम्या नम्बीसन द्वारा अभिनीत थी।
अरुण ने आईएएनएस को बताया, "यह फिल्म मेरे बेहद करीब है और मैं इसके तेलुगू रीमेक को लेकर उत्साहित हूं। टीम ने फिल्म के अधिकार खरीदे और कहानी की चर्चा में मेरे भी सुझाव लिए गए, जिससे मैं बेहद खुश हूं।"यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें रीमेक के निर्देशन में दिलचस्पी नहीं है? इस पर उन्होंने कहा, "मैंने पहले ही अपनी अगली परियोजना पर काम शुरू कर दिया है। मैं इसे छोड़कर दूसरी फिल्म पर काम नहीं कर सकता। हालांकि, यह दूसरी भाषा है इसलिए मुझे लगता है कि मैं इसके सहज नहीं रहूंगा।"अरुण को इस बात की जानकारी नहीं है कि इसमें महत्वपूर्ण भूमिका में कौन है। हालांकि, उद्योग में चर्चा है कि इसमें विजय सेतुपति की भूमिका में राजनीतिज्ञ अर्जुन श्रीनिवास राव के बेटे गंता रवि तेजा होंगे।--आईएएनएस
|
Comments: