शेनझेन, 5 जनवरी (आईएएनएस)| ब्रिटेन की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी योहान्ना कोंटा ने चीन में जारी शेनझेन ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, कोंटा ने विश्व की 60वीं वरीयता प्राप्त चेक गणराज्य की क्रिस्टीना प्लिस्कोवा को 6-4, 6-7 (11-13), 6-3 से मात दी।
टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में कोंटा का सामना अब चेक गणराज्य की ही एक अन्य खिलाड़ी कैटरीना सिनियाकोवा या सर्बिया की नीना स्टोजानोविक से होगा।अपनी जीत के बाद कोंटा ने कहा, "मैं अपनी जीत से काफी खुश हूं और जितना हो सके उतना आगे बढ़ना चाहती हूं।"कोंटा ने अपनी प्रतिद्वंद्वी क्रिस्टीना के बारे में कहा, "वह चीन दौरे में शामिल हुईं सभी प्रतिस्पर्धियों में बेहतरीन हैं। मुझे उन्हें हराने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। तीसरे सेट में वापसी करते हुए इसे जीत कर मैं खुश हूं।"--आईएएनएस
|
Comments: