दोहा, 5 जनवरी (आईएएनएस)| दिग्गज टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे ने जीत हासिल करते हुए कतर ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त मरे ने आस्ट्रिया के गेराल्ड मेल्जेर को 7-6 (8-6), 7-5 से मात दी।
मैच के बाद विश्व के 68वें वरीयता प्राप्त खिलाड़ी मेल्जेर की तारीफ करते हुए मरे ने कहा, "उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। अगर वह इसी तरह इस साल खेलते रहे, तो जल्द ही टेनिस रैंकिंग में और भी ऊपर जाएंगे।"अपने प्रदर्शन के बारे में मरे ने कहा, "मैंने अच्छा प्रदर्शन किया। टेनिस जगत में इस समय बड़ी संख्या में प्रतिभाशाली पुरुष खिलाड़ी खेल रहे हैं।"दूसरी विश्व वरीयता प्राप्त सर्बिया स्टार नोवाक जोकोविक ने भी एक अन्य मुकाबले में होरासियो जेबालोस को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से मात देकर टूर्नामेंट क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।--आईएएनएस
|
Comments: