मुंबई, 5 जनवरी (आईएएनएस)| अभिनेता अक्षय कुमार ने गुरुवार को कहा कि नववर्ष के मौके पर बेंगलुरू में एक युवती के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना के बाद उन्हें खुद को इंसान कहलाने में भी शर्म आ रही है। अक्षय ने घटना की निंदा करते हुए गुरुवार को ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया।
उन्होंने कहा, "आज मुझे खुद को इंसान कहलाने में भी शर्म आ रही है। मैं केपटाउन से परिवार के साथ छुट्टियां मनाकर लौटा था और सभी को नववर्ष की बधाई दी। हवाईअड्डे से निकलते समय मेरी बांहों में मेरी बेटी थी और अचानक मैंने टीवी पर (बेंगलुरू में) छेड़छाड़ की खबर देखी।"उन्होंने कहा, "मैं नहीं जानता कि वह देखकर, आपको कैसा महसूस हुआ, लेकिन मैं गुस्से से बेकाबू हो गया..मैं यही कहूंगा कि जो समाज महिलाओं का सम्मान नहीं कर सकता, उसे मानव समाज कहलाने का कोई हक नहीं है।"अक्षय ने कहा कि सबसे खराब बात यह है कि कुछ लोग इस छेड़छाड़ को सही ठहरा रहे हैं।उन्होंने कहा, "कुछ लोग कह रहे हैं कि उसने कम कपड़े क्यों पहने थे? वह रात के समय बाहर क्यों निकली थी? ऐसे लोगों को शर्म आनी चाहिए। वास्तव में लड़कियों के कपड़े नहीं, बल्कि आपकी मानसिकता छोटी है।"अक्षय ने लड़कियों को संदेश दिया कि उन्हें खुद को लड़कों से कमजोर नहीं समझना चाहिए।--आईएएनएस
|
Comments: