ब्रासीलिया, 5 जनवरी (आईएएनएस)| ब्राजील के न्याय मंत्री ने कहा है कि स्थानीय प्रशासन को अमेजोनास राज्य में जेल तोड़े जाने की खबर थी, लेकिन प्रशासन ने संघीय सरकार को इसकी सूचना नहीं दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, एलेक्जेंड्रे डी मोरेस बुधवार को राज्य के एनिसियो जोबिम पेनिटेंशियरी परिसर में दंगे के बारे में बात कर रहे थे, जिसमें रविवार को 56 कैदी मारे गए। यह ब्राजील के इतिहास में देश की किसी जेल में हुआ अब तक का दूसरा सबसे जघन्य दंगा है।
मंत्री ने कहा, "खुफिया रिपोर्टों से इसकी सूचना मिली थी। खुफिया रिपोर्ट संघीय सरकार को देनी जरूरी नहीं है। (अमेजोनास की) राज्य सरकार ने कहा है कि उसने जेल को तोड़े जाने से बचाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए थे।"डी मोरेस ने कहा कि संघीय सरकार को 17 घंटे चले दंगे की पूर्व जानकारी नहीं थी।रविवार को हुई इस घटना में 184 कैदी जेल से फरार हो गए थे। हालांकि, उनमें से 56 कैदियों को मंगलवार रात तक फिर से गिरफ्तार कर लिया गया।डी मोरेस ने कहा, "पुलिस (दंगे के) कारणों की जांच कर रही है। हम यही कह सकते हैं कि कई गलतियां हुईं। अगर ऐसा न होता, तो जो हुआ, वह कभी न होता।"उन्होंने साथ ही बताया कि जेल परिसर से उच्च क्षमता वाले हथियार और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।न्याय मंत्री ने कहा कि जांचकर्ता पता लगाने का प्रयास करेंगे कि क्या यह दंगा आपराधिक गुटों के सरगनाओं को जेल से फरार होने में मदद करने के लिए कराया गया।--आईएएनएस
|
Comments: