लीवरपूल, 5 जनवरी (आईएएनएस)| इंग्लिश प्रीमियर क्लब एवर्टन के कोच रोनाल्ड कोएमन का कहना है कि उनकी टीम के खिलाड़ी यानिक बोलासिए घुटने की चोट के कारण पूरे एक साल के लिए मैदान से बाहर जा सकते हैं। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, 27 वर्षीय यानिक को चार दिसम्बर को मैनचेस्टर युनाइटेड के खिलाफ हुए मुकाबले के दौरान चोट लगी थी।
एवर्टन और युनाइटेड क्लब के बीच यह मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा था।कोच कोएमान ने कहा, "यानिक की फुटबाल मैदान पर वापसी में करीब 11 से 12 माह का समय लग सकता है। यह काफी निराशा की बात है, लेकिन वह मैदान पर वापस जरूर आएंगे।"यानिक के घुटने पर लगी गंभीर चोट के कारण उनका आगामी सप्ताहों में दूसरी बार ऑपरेशन होना है।--आईएएनएस
|
Comments: