इस रेलगाड़ी का नाम 'शांगरीला ऑफ द वर्ल्ड' है। यह पूर्वाह्न् 11.05 बजे कुनमिंग से बीजिंग के लिए रवाना हुई। इस 2,760 किलोमीटर सफर में लगभग 13 घंटे लगेंगे।
इस रेलगाड़ी का नाम शांगरीला के लोकप्रिय रिजॉर्ट के नाम पर रखा गया है। इस नाम का सबसे पहले प्रयोग ब्रिटेन के उपन्यासकार जेम्स हिल्टन ने अपने उपन्यास 'लॉस्ट हॉरिजन' में किया था।--आईएएनएस
|
Comments: