नई दिल्ली, 5 जनवरी (आईएएनएस)| बाढ़ से प्रभावित उत्तराखंड तथा सूखे से प्रभावित कर्नाटक को केंद्रीय सहायता प्रदान करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने यहां गुरुवार को एक उच्च स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता की। एक बयान के मुताबिक, कमेटी ने अंतर-मंत्रालय केंद्रीय दल (आईएमसीटी) की रिपोर्ट के आधार पर आए प्रस्ताव पर गौर किया। आईएमसीटी ने बाढ़ व सूखे से प्रभावित दोनों राज्यों का दौरा किया था।
बयान में कहा गया, "उच्च स्तरीय कमेटी ने उत्तराखंड को राष्ट्रीय आपदा राहत फंड (एनडीआरएफ) से 188.91 करोड़ रुपये तथा राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम (एनआरडीडब्ल्यूपी) से 20 करोड़ रुपये की राहत को मंजूरी दी।"बयान में यह भी कहा गया कि कमेटी ने कर्नाटक के लिए एनडीआरएफ से 1,782.44 करोड़ रुपये की राहत को मंजूरी दी है।--आईएएनएस
|
Comments: