चेन्नई, 5 जनवरी (आईएएनएस)| अभिनेता आर. माधवन अपनी अगली तमिल फिल्म 'विक्रम वेदा' में पुलिसकर्मी की भूमिका में नजर आएंगे। माधवन ने फिल्म में अपने नए लुक को ट्विटर के जरिये साझा किया। माधवन ने ट्विटर पर लिखा, "फिल्म 'विक्रम वेदा' में पुलिसकर्मी विक्रमादित्य की भूमिका में।"
पुष्कर-गायत्री द्वारा निर्देशित फिल्म में माधवन एक 'एनकाउंटर स्पेशलिस्ट' के रूप में नजर आएंगे। वह विजय सेथुपति के साथ दिखेंगे, जो एक गैंगस्टर की भूमिका में हैं।इससे पहले उन्होंने साझा किया था कि वह विजय के साथ काम करने को उत्साहित हैं। उनके साथ वह पहली बार काम कर रहे हैं।एस. शशिकांत द्वारा निर्मित फिल्म में श्रद्धा श्रीनाथ और वरलक्ष्मी सरतकुमार जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।--आईएएनएस
|
Comments: