मुंबई, 5 जनवरी (आईएएनएस)| टेलीविजन धारावाहिक 'स्वरागिनी' में मां की भूमिका में नजर आ चुकीं अभिनेत्री परिणीता बोरठाकुर ने कहा कि महत्वपूर्ण भूमिका मिलने पर वह दोबारा मां की भूमिका निभाने को तैयार हैं। परिणीता ने कहा, "'स्वरागिनी' के बाद मुझे कई प्रस्ताव मिले लेकिन मैंने किसी पर करार नहीं किया, क्योंकि मेरी पहले कुवैत घूमने की योजना थी और दूसरे मैं 20 साल या इससे अधिक उम्र के बच्चे की मां की भूमिका तक ही सीमित नहीं रहना चाहती थी।"
31 साल की अभिनेत्री ने कहा, "लेकिन अगर किसी धारावाहिक में महत्वपूर्ण भूमिका होगी तो मुझे मां क भूमिका निभाने में कोई आपत्ति नहीं होगी। इसलिए मैं अच्छे प्रस्ताव के इंतजार में हूं।"'स्वरागिनी' का प्रसारण टेलीविजन चैनल कलर्स पर होता है। इसमें हेल्ली शाह, तेजस्वी प्रकाश वयंगंकर, वरुण कपूर और नमिश तनेजा जैसे सितारे प्रमुख भूमिका में हैं।कुवैत यात्रा के बारे में परिणीता ने कहा, "कुवैत यात्रा मजेदार रही। हालांकि, मैं वहां पहले भी गई हूं। इस बार बेहतरीन यात्री रही इसलिए नहीं की यह लंबी यात्रा थी, बल्कि इसलिए क्योंकि मैंने कई चीजें देखी और लोगों से काफी प्यार मिला।"--आईएएनएस
|
Comments: