पेरिस, 5 जनवरी (आईएएनएस)| स्पेन के अग्रणी फुटबाल क्लब सेविला ने फ्रांसीसी फुटबाल क्लब नैंसी के डिफेंडर क्लीमेंट लेंगलेट से करार पर सहमति जता दी है। सेविला ने 21 वर्षीय लेंगलेट के साथ इस करार की घोषणा बुधवार को की।
सेविला ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, "ट्रांसफर, सेविला और नैंसी के अधिकारियों के बीच क्लीमेंट लेंगलेट के स्थानांतरण को लेकर समझौता हुआ।"मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, सेविला नैंसी को खरीदने के लिए 50 लाख डॉलर का भुगतान कर सकता है।--आईएएनएस
|
Comments: