नोएडा, 5 जनवरी (आईएएनएस)| आदित्य बिड़ला हाउस के फैशन ब्रांड 'लिवा' ने गुरुवार को अपना पहला और देश का एकमात्र अत्याधुनिक स्टूडियो नोएडा में खोला। यह स्टूडियो विशेष रूप से लिवा एक्रिडिटेड पार्टनर फोरम (एलएपीएफ) भागीदारों के लिए है। एलएपीएफ स्टूडियो में 650 से ज्यादा वस्त्र इकाइयां हैं। इस स्टूडियो के खुलने से दुनिया के सबसे बड़े वस्त्र केंद्र के रूप में उभरे नोएडा की क्षमता का समुचित उपयोग होगा। यह तकनीकी, उत्पाद और विपणन समाधान के लिए एकल केंद्र का काम करेगा, जहां ग्राहकों को एक जगह पर वस्त्र एवं परिधान से जुड़े समाधान मिलेंगे।
स्टूडियो में विस्कोस, मॉडल और एक्सेल के 1,000 से अधिक कपड़े डिस्प्ले किए जाएंगे।लिवा एक्रिडिटेड पार्टनर फोरम (एलएपीएफ) कपड़ा उद्योग में अपनी तरह का पहला मंच है जो टेक्सटाइल पेशेवरों का नेटवर्क है और उन्हें आपस में जोड़ता है।स्टूडियो के शुभारंभ के मौके पर बिरला सेल्यूलोज के मुख्य विपणन अधिकारी राजीव गोपाल के अलावा देशभर से सेल्यूलोज की टीम और एनएईसी (नोएडा परिधान निर्यात क्लस्टर) के अध्यक्ष ललित ठुकराल उपस्थित थे।फैशन डिजाइनर नरेंद्र कुमार और सेलिब्रिटी आभूषण डिजाइनर रिद्धिमा कपूर साहनी भी मौजूद रहीं।एलएपीएफ स्टूडियो की सुविधाओं के बारे में बात करते हुए ग्रासिम के सीएमओ राजीव गोपाल ने कहा, "एलएपीएफ स्टूडियो हमारे मूल्य श्रृंखला भागीदारों के लिए एक संबल के रूप में कार्य करेगा। हम नोएडा परिधान क्लस्टर के साथ जुड़कर खुश हैं जो दुनियाभर में कपड़ों के ब्रांडों के लिए एक महत्वपूर्ण स्रोत है।"--आईएएनएस
|
Comments: