मुंबई, 5 जनवरी (आईएएनएस)| नन बनकर गैआ मदर सोफिया नाम अपना चुकीं पूर्व मॉडल और अभिनेत्री सोफिया हयात का कहना है कि अब उनकी बॉलीवुड में किसी के साथ काम करने की इच्छा बाकी नहीं रही है। 'वेलकम - बाजी मेहमान नवाजी की', 'बिग बॉस 7' और 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' जैसे शोज में नजर आ चुकीं सोफिया ने कहा, "बॉलीवुड में किसी के साथ काम करने की कोई इच्छा बाकी नहीं रही है। इच्छाएं भविष्य पर आधारित होती हैं और भविष्य के लिए कोई इच्छा नहीं है।"
उन्होंने कहा, "मुझे मनोरंजन और अभिनय पसंद है। हालांकि, समय बहुत पवित्र है और मैं इसे सिर्फ मनोरंजन में बर्बाद करना नहीं चाहती।"क्रिकेटर रोहित शर्मा के साथ रिलेशन में रह चुकीं सोफिया ने बताया कि वह रीतिका सजदे से शादी के बाद से वह उनसे संपर्क में नहीं हैं।उन्होंने कहा, "अब रोहित से मेरा कोई संपर्क नहीं है और मुझे उम्मीद है कि वह अपनी शादीशुदा जिंदगी में खुश हैं। मेरा संबंध आत्मा से था और पवित्र था और यह बहुत खूबसूरत था।"सोफिया इस समय गॉडमदर बनकर खुश हैं।--आईएएनएस
|
Comments: