नई दिल्ली, 5 जनवरी (आईएएनएस)| इंडो-रॉक फ्यूजन बैंड इंडियन ओशियंस गिटारवादक और मुख्य गायक राहुल राम ने कहा कि भारत में संगीत बनाने और जारी करने की प्रक्रिया का लोकतंत्रीकरण किया गया है। राम ने ईमेल साक्षात्कार में आईएएनएस को बताया, "देश में संगीत बनाने का बेहतरीन समय है। इससे इंटरनेट, स्मार्ट फोन में वृद्धि हुई है और इसमें कलाकारों/ संगीतकारों द्वारा उनके काम को प्रकाशित करने के लिए कई रास्ते खोल दिए गए हैं, जिससे तुरंत प्रतिक्रियाएं मिलेंगी।"
उन्होंेने कहा, "इस तरह संगीत बनाने और जारी करने की पूरी प्रक्रिया का लोकतंत्रीकरण किया गया है।"तालबेलिया में चार-दिवसीय महोत्सव का आयोजन 26 जनवरी से होगा।कार्यक्रम में प्रस्तुति के बारे में राम ने कहा, "मैं तालबेलिया में अपनी भूमिका के लिए उत्साहित हूं। कार्यक्रम के लिए यह खास है।"--आईएएनएस
|
Comments: