ट्रंप ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, "जुलियन असांजे ने कहा कि एक 14 साल का किशोर भी जॉन पोडेस्टा का ईमल हैक कर सकता है। डेमोक्रेटिक नेशनल कमिटि (डीएनसी) इतनी लापरवाह क्यों थी? रूस ने उन्हें जानकारी नहीं दी।"
वर्ष 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के चुनाव अभियान के प्रबंध पोडेस्टा के ईमेल विकीलीक्स ने जारी किए थे।अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने यह पता लगाया है कि डेमोक्रेटिक पार्टी और हिलेरी क्लिंटन के स्टाफ के ईमेल रूस के आदेश पर हैक और जारी किए गए थे।हालांकि, ट्रंप बार-बार इन निष्कर्षो को स्वीकारने से इनकार करते रहे। रूस ने भी इन आरोपों को नकार दिया।--आईएएनएस
|
Comments: