लास बेगस, 5 जनवरी (आईएएनएस)| ताइवान की प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी आसुस ने यहां चल रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (सीइएस 2017) में कई नए उत्पाद प्रदर्शित किए। इनमें प्रोऑर्ट पीए32यू, जोकि दुनिया का पहला 32 इंच का डायरेक्ट-लिट एलईडी 4के यूएचडी हाई डायनेमिक रेंड (एचडीआर) मॉनिटर, डिजायनो कर्व एमएक्स38वीक्यू एक 37.5 इंच का अल्ट्रा-वाइड क्यूएचडी मॉनिटर (2300 आर कर्वेचर के साथ), हाइव स्पॉट और हाइव डॉट मेश वाई-फाई सिस्टम शामिल है।
अन्य उत्पादों में मिनी पीसी वीवो मिनी यूएन65यू और वीवो मिनी वीसी 66 तथा वीएम 65 सीरीज शामिल हैं।प्रोआर्ट पीए32यू एक 40 जीबीपीएस का थंडरवोल्ट 3 इनेवल्ड यूएसबी 3.2 जेन 2 पोर्ट डिस्प्लेपोर्ट 1.2 सपोर्ट के साथ है। इन पोर्ट्स के इस्तेमाल से प्रयोक्ता दो 4के यूएचडी डिस्पले को एक साथ जोड़ सकते हैं।एमएक्स38वीक्यू मॉनीटर हरमन कार्डन के 8 वॉट स्टीरियो स्पीकर के साथ ही आसुस सोनिक मास्टर ऑडियो प्रौद्योगिकी से लैस है। इसमें क्यूआई वायरलेस चार्जिग लगा है।वीसी 66 सीरिज के पीसी किसी भी मॉनिटर, एचडीएमआई से लैस टीवी या प्रोजेक्टर से जोड़े जा सकते हैं।आसुर ने बेहतर प्रदर्शन और शानदार 4के यूएचडी विजुअल्स को ध्यान में रखते हुए वीवोमिनी वीएम65 को 7वीं पीढ़ी के इंटेल कोर आई7 (काबे लेक) प्रोसेसर से लैस किया है तथा ऑप्टिमस ग्राफिक्स के लिए इस एनवीडिया जीफोर्स 930 एम ग्राफिक्स है।--आईएएनएस
|
Comments: