नई दिल्ली, 5 जनवरी (आईएएनएस)| श्याओमी इंडिया ने गुरुवार को बताया कि भारत में परिचालन के पहले दो सालों में ही उसके राजस्व का आंकड़ा एक अरब डॉलर से अधिक हो गया है।
श्याओमी ने इससे पहले घोषणा की थी कि उसने देश में 2016 की तीसरी तिमाही में महज 18 दिनों में 10 लाख से ज्यादा स्मार्टफोन की बिक्री की है, जो सालाना आधार पर 150 फीसदी अधिक है।श्याओमी के भारत प्रमुख मनु जैन ने एक बयान में कहा, "इस उपलब्धि से हमें आने वाले सालों में और अधिक उच्च गुणवत्ता वाले विघटनकारी उत्पादों को उतारने की प्रेरणा मिली है।"कंपनी ने कहा कि देश में स्मार्टफोन की ऑनलाइन बिक्री में शीर्ष के 10 में से करीब 50 फीसदी बिक्री श्याओमी के रेडमी 3एस और रेडमी नोट3 की होती है।--आईएएनएस
|
Comments: