दोहा, 5 जनवरी (आईएएनएस)| स्पेन के टेनिस खिलाड़ी फर्नाडो वर्डास्को और निकोलस अल्माग्रो ने अपने-अपने मैच जीतकर कतर ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। वर्डास्को ने बेल्जियम के डेविड गोफिन और अल्माग्रो ने जर्मनी के फिलिप कोहलस्रीबर को मात दी।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, वर्डास्को ने गोफिन को सीधे सेटों में 6-1, 7-6 (6) से मात दी।गोफिन आबु धाबी में हुई मुबादला विश्व टेनिस चैम्पियनशिप के फाइनल में राफेल नडाल के हाथों हार झेलने के बाद सीधे कतर ओपन में खेलने आए थे।अल्माग्रो को हालांकि कोहलस्रीबर के खिलाफ कड़ी मेहनत करनी पड़ी। अल्माग्रो ने 7-6, 7-6 से यह मैच जीता।एक अन्य प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में चेक गणराज्य के राकेक स्टेपानेक ने बेल्जियम के आर्थर डी ग्रीफ को 6-3, 6-2 से हराया।--आईएएनएस
|
Comments: