बगदाद, 5 जनवरी (आईएएनएस)| पूर्वी बगदाद में गुरुवार को एक कार बम विस्फोट में 5 लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, यह विस्फोट उस समय हुआ जब एक विस्फोटक से लदी कार शिया बाहुल्य इलाके अल-ओबेदी के बाजार में घुसी।
किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। लेकिन, ज्यादातर मामलों में इराक के भीड़ वाले इलाकों और सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट को जिम्मेदार माना जाता है।--आईएएनएस
|
Comments: