मनीला, 5 जनवरी (आईएएनएस/सिन्हुआ)। फिलीपींस में रूस के राजदूत इगोर खोवावेव ने कहा है कि रूस इस्तेमाल किए गए हथियारों के बजाय आधुनिक और नए ब्रांड के हथियारों की आपूर्ति फिलीपींस को करने के लिए तैयार है। रूसी युद्धपोत एडमिरल ट्रिबट्स दो जनवरी से सात जनवरी तक सद्भावना यात्रा के तहत फिलीपींस पहुंचा है। युद्धपोत पर खोवावेव ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, "रूस छोटे और हल्के हथियारों, कुछ विमान, हेलिकॉप्टर, पनडुब्बियों और कई अन्य हथियारों की आपूर्ति करने के लिए तैयार है।"
उन्होंने कहा, "रूस के पास पेश करने के लिए बहुत कुछ है, लेकिन सब कुछ अंतर्राष्ट्रीय कानून का पूरी तरह से पालन करते हुए किया जाएगा।"खोवावेव, रूस और फिलीपींस के बीच रिश्तों के लेकर आशावादी हैं। उन्होंने भविष्य में रूस और फिलीपींस के बीच सैन्य व रक्षा सहयोग बढ़ने की उम्मीद जताई है।--आईएएनएस
|
Comments: