लॉस एंजेलिस, 5 जनवरी (आईएएनएस)| हॉलीवुड अभिनेत्री अन्ना केंड्रिक कलाकारों को लिंगभेद के बारे में बातें करते हुए सुनना पसंद नहीं करती हैं। वेबासाइट 'डेलीमेल डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, हॉलीवुड में लिंगभेद के मुद्दे पर केंड्रिक ने कहा कि कलाकार जिस जगह होते हैं, ऐसे में वे अगर लिंगभेद की बातें करते हैं तो उन्हें अच्छा नहीं लगता। उनका कहना है कि यदि अन्य क्षेत्रों व नौकरियों के लोग इस बारे में बातें करें तो इसका कोई अर्थ भी हो सकता है।
केंड्रिक ने 'ग्लैमर' पत्रिका से कहा, "कोई भी कलाकारों को लिंगभेद के बारे में बातें करते हुए सुनना पसंद नहीं करता, क्योंकि वे एक विशेष स्थिति में होते हैं।"अभिनेत्री ने कहा कि वह दूसरी नौकरियों में मौजूद लिंगभेद के बारे में सुनना ज्यादा पसंद करेंगी।--आईएएनएस
|
Comments: