कैनबेरा, 5 जनवरी (आईएएनएस)| ऑस्ट्रेलिया में 2016 चौथा सबसे गर्म साल रहा। इस साल मौसम की कई असामान्य घटनाएं घटीं। इस दौरान औसत से ज्यादा बारिश हुई। एक आधिकारिक रिपोर्ट में गुरुवार को यह खुलासा हुआ। मौसम विज्ञान के वार्षिक जलवायु ऑस्ट्रेलियाई ब्यूरो की सारांश रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में तापमान सामान्य से 0.87 डिग्री अधिक रहा, जबकि समुद्र तल का तापमान औसत से 0.77 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा।
एफे न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, मौसम की असामान्य घटनाओं के कारण झाड़ियों में आग, भयानक आंधी, तूफान और व्यापक बाढ़ आई।पूरे ऑस्ट्रेलिया में वार्षिक बारिश सामान्य से 17 प्रतिशत अधिक हुई।जलवायु सूचना सेवा के सहायक निदेशक नील प्लमर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के लिए 2016 बेहद महत्वपूर्ण रहा, जिसमें अल नीनो की स्थिति और हिंद महासागर द्विध्रुवीय स्थिति समेत देश की जलवायु को प्रभावित करने वाली कई महत्वपूर्ण घटनाएं घटीं।--आईएएनएस
|
Comments: