इराकी संयुक्त अभियान कमान ने अपने बयान में कहा कि 29 दिसम्बर को शुरू हुए आक्रमण के दूसरे चरण में इराकी संघीय पुलिस और सेना के जवानों ने बुधवार को आतंकवादियों से भीषण लड़ाई लड़ते हुए शहर के दक्षिण पूर्वी भाग में स्थित वाहदा कस्बे को पुन: अपने कब्जे में ले लिया है।
इस जीत से सैनिक शहर के पूर्वी भाग के और करीब आ गए हैं, जो उत्तरी इराक में आईएस आतंकवादियों सबसे बड़ा और अंतिम गढ़ है।इससे पहले मंगलवार को इराकी सैनिकों ने आईएस के चंगुल से मोसुल के नजदीकी कस्बे अल-मिताक को आजाद कराया था।--आईएएनएस
|
Comments: