लॉस एंजेलिस, 5 जनवरी (आईएएनएस)| दिवंगत अभिनेत्री कैरी फिशर का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। वेबसाइट 'पेजसिक्स डॉट कॉम' की एक रिपोर्ट में उनका अंतिम संस्कार सम्पन्न होने का दावा किया गया है। 'एंटरटेनमेंट टुनाइट' के अनुसार फिशर की कुछ अस्थियों को उनकी मां डेबी रेनॉल्ड्स के साथ दफनाया जाएगा। कैरी के निधन के एक दिन बाद 28 दिसंबर 2016 को डेबी का भी निधन हो गया था।
रेनॉल्ड्स को फॉरेस्ट लॉन-हॉलीवुड हिल्स में शुक्रवार को दफन किया जाएगा।टीएमजेड की रिपोर्ट के अनुसार, फिशर ने इच्छा जताई थी कि उनका दाह संस्कार किया जाए, लेकिन रेनॉल्ड्स चाहती थीं कि उन्हें मरने के बाद दफनाया जाए।कैरी की याद में उनके दोस्तों और परिजनों के लिए एक शोकसभा का आयोजन किया जाएगा, जिसके बाद एक सार्वजनिक सभा आयोजित की जाएगी।--आईएएनएस
|
Comments: