मुंबई, 5 जनवरी (आईएएनएस)| टेलीविजन धारावहिक 'लेफ्ट राइट लेफ्ट' में अमरदीप हुड्डा की भूमिका से लोकप्रिय हुए अभिनेता विकास मल्होत्रा ने बताया कि उनके हरियाणवी अवतार ने आगामी शो 'गुलाम' में उन्हें किरदार दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 'गुलाम' के निर्माताओं ने विकास को पहलवान वीर के रूप में कास्ट किया है। इसमें उनके कई अंदाज दिखेंगे।
उन्होंने कहा, "'लेफ्ट राइट लेफ्ट' में अमरदीप हुडा के किरदार की वजह से ही मुझे नए शो में किरदार मिला है। 'गुलाम' में वीर के किरदार में भी मेरी भूमिका कुछ-कुछ उसी तरह की होगी। मुझे यकीन है कि दर्शकों को यह जरूर पसंद आएगी।"'गुलाम' का प्रसारण 16 मार्च से टेलीविजन चैनल लाइफ ओके पर 'नागार्जुन - एक योद्धा' के स्थान पर होगा।--आईएएनएस
|
Comments: