नई दिल्ली, 5 जनवरी (आईएएनएस)| कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार को कहा कि आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव में नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस से चुनाव लड़ेंगे। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने संवाददाताओं को बताया, "नवजोत सिंह सिद्धू अपनी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू के निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे।"
सिंह ने कहा, "सिद्धू कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर अमृतसर (पूर्व) सीट से चुनाव लड़ेंगे।"सिद्धू ने 14 सितंबर, 2016 को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से इस्तीफा दे दिया था।--आईएएनएस
|
Comments: