पटना, 5 जनवरी (आईएएनएस)| सिखों के 10वें गुरु गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 350वें प्रकाशोत्सव में भाग लेने के लिए गुरुवार को यहां पहुंचे प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी मैदान में बने अस्थायी गुरुद्वारे में मत्था टेका और गुरुवाणी सुनी। वह हवाईअड्डा से सीधे यहां पहुंचे। पटना हवाईअड्डे पर बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका स्वागत किया।
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने प्रधानमंत्री की आगवानी की।समागम में मोदी के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शिरकत कर रहे हैं। प्रधानमंत्री के पटना आगमन को लेकर राजधानी की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।इस समागम में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, रामविलास पासवान, पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता लालू प्रसाद भी शिरकत कर रहे हैं।--आईएएनएस
|
Comments: