नई दिल्ली, 4 जनवरी (आईएएनएस)| दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने गुरु गोविंद सिंह की 350वीं जयंती के मौके पर गुरुवार को अवकाश की घोषणा की। उपराज्यपाल के कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, "गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सरकार के तहत सभी सरकारी कार्यालयों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों तथा सार्वजनिक क्षेत्र के कार्यालयों में अवकाश रहेगा।"
--आईएएनएस
|
Comments: