जबलपुर, 5 जनवरी (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के जबलपुर में बुधवार रात अज्ञात बदमाशों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर कांग्रेस नेता राजू मिश्रा और उसके साथी कुक्कू पंजाबी की हत्या कर दी। हत्या की वजह और हत्यारों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, राजू मिश्रा और कक्कू पंजाबी बुधवार रात कोतवाली थाना क्षेत्र में बल्देवनाका में सड़क किनारे बात कर रहे थे। तभी मोटरसाइकिल पर सवार चार-पांच लोगों ने उन पर अंधाधुंध गोली चला दी, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
कोतवाली क्षेत्र के नगर पुलिस अधीक्षक हरिओम शर्मा ने गुरुवार को आईएएनएस से कहा कि आशंका है कि आरोपी कुक्कू पंजाबी को निशाना बनाने आए होंगे और उसी क्रम में राजू मिश्रा की भी जान चली गई। पंजाबी आपराधिक पृष्ठभूमि का था और उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं।उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपियों की जल्द पहचान कर ली जाएगी। हत्या की मूल वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है।--आईएएनएस
|
Comments: