शिमला, 4 जनवरी (आईएएनएस)| भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष पद से हटाए गए अनुराग ठाकुर को बुधवार को एक और झटका लगा, जब हिमाचल प्रदेश सरकार ने उनकी अध्यक्षता वाली हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) से क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए किया गया करार रद्द कर दिया। एक आधिकारिक वक्तव्य के अनुसार, मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल ने कांगड़ा जिले के नूरपुर में एक आउटडोर स्टेडियम बनाने के लिए एचपीसीए के साथ किया गया करार रद्द करने का फैसला लिया।
एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि राज्य के खेल विभाग ने एचपीसीए को स्टेडियम के निर्माण और उसके रखरखाव के लिए पट्टे पर भूमि आवंटित की थी।राज्य सरकार ने एचपीसीए के साथ यह करार पांच मई, 2012 को किया था। उस समय अनुराग के पिता प्रेम कुमार धूमल के नेतृत्व में राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार थी।एचपीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि एचपीसीए की इस स्टेडियम के निर्माण पर पहले चरण में छह करोड़ रुपये खर्च करने की योजना थी। उन्होंने बताया कि अब तक स्टेडियम बनाने की दिशा में सिर्फ भूमि को समतल करने का काम ही हुआ है।गौरतलब है कि एचपीसीए ने धर्मशाला स्थित बेहद खूबसूरत अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम सहित राज्य में पांच स्टेडियमों का निर्माण करवाया है। धर्मशाला स्टेडियम के निर्माण में 100 करोड़ रुपये की लागत आई थी।दिसंबर, 2012 में हिमाचल में कांग्रेस की सरकार सत्ता में आई, जिसके बाद सतर्कता आयोग और भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसियों ने एचपीसीए पर फर्जीवाड़े और दुरुपयोग के मामले दर्ज किए हैं, जिसमें अनुराग और उनके पिता तथा राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल भी घेरे में हैं।--आईएएनएस
|
Comments: