बांदा, 4 जनवरी (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश में बांदा शहर के नुनिया मुहल्ले में बुधवार को बेटे से नाराज होकर महिला ने जहर खा लिया, मां के जहर खाने के बाद उसकी बेटी ने भी जहर खा लिया। सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान मां की मौत हो गई और बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है। शहर कोतवाल के.पी. सिंह ने बताया, "बेटे हर्षित से नाराज होकर उसकी मां उमा (45) ने दोपहर बाद घर में रखी सल्फास की गोलियां खा ली, मां के जहर खाने के बाद बेटी अन्नपूर्णा (21) ने भी बचीं गोलियां खा ली। जहर खाने से दोनों की हालत बिगड़ गई, परिजन दोनों अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई और उसकी बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है।"
-- आईएएनएस
|
Comments: