देवास, 4 जनवरी (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के देवास राजघराने के प्रतिनिधि और पूर्व मंत्री तुकोजी राव पंवार के बेटे विक्रम राव पंवार को पुलिस ने एक हत्याकांड के मामले में बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ न्यायालय ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। बरेठा थाना क्षेत्र के राघौगढ़ में 19 मार्च 2015 को जमीन को लेकर दो गुटों में हुई झड़प में एक किसान प्रताप लोधी गंभीर रुप से घायल हो गया था। बाद में उसकी मौत हो गई थी।
इस मामले में विक्रम सिंह पंवार के अलावा 12 अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया था। सभी आरोपियों को तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, मगर पंवार फरार चल रहे थे। इस मामले में न्यायालय ने कई बार वारंट जारी किया, मगर वे उपस्थित नहीं हुए जिस पर न्यायालय ने गिरफ्तार कर पेश करने का आदेश जारी किया।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश रघुवंशी ने आईएएनएस को बताया कि पंवार को एक अस्पताल से गिरफ्तार कर न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी (जेएमएफसी) मनीष कुमार सिंह की अदालत में पेश किया गया। दंडाधिकारी ने उनकी जमानत अर्जी को खारिज करते हुए जेल भेजने के आदेश दिए।-- आईएएनएस
|
Comments: