सिडनी, 4 जनवरी (आईएएनएस)| आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने आगामी भारत दौरे के लिए पाकिस्तानी मूल के स्पिन गेंदबाज फवाद अहमद को टीम में शामिल किए जाने का समर्थन किया। आस्ट्रेलियाई टीम चार से 29 मार्च के बीच चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में हिस्सा लेने भारत का दौरा करेगी।
आस्ट्रेलिया के लिए बीता वर्ष टेस्ट के लिहाज से अच्छा नहीं रहा, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ चल रही तीन मैचों की श्रृंखला में आस्ट्रेलिया ने 2-0 से बढ़त हासिल कर लय हासिल कर ली है।स्टीव वॉ ने विकेटकीपर मैथ्यू वेड को भी भारत दौरे पर ले जाने का समर्थन किया है, हालांकि वेड हाल के दिनों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।भारत दौरे के लिए स्पिन गेंदबाजी में नेथन लॉयन, स्टीव ओ कीफे और ऐश्टन आगर को 34 वर्षीय फवाद से कहीं दमदार दावेदार माना जा रहा है।लेकिन वॉ का मानना है कि फवाद भारतीय उपहाद्वीप में सफल साबित होंगे।क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) की आधिकारिक वेबसाइट पर बुधवार को वॉ के हवाले से कहा गया है, "फवाद को मैं टीम में देखना चाहूंगा, लेकिन ऐसा लग नहीं रहा कि उनके नाम पर विचार भी किया जा रहा है। मेरे खयाल से वह भारतीय पिचों पर अच्छा कर सकते हैं।"--आईएएनएस
|
Comments: